10 मिनट गुरुसत्ता के साथ
गुरुदेव का रात्रि 01:30 बजे उठकर,
नित्य-कर्म से निवृत होकर,
6-7 घंटे तक, गायत्री महामंत्र की 67 माला का जप-ध्यान,
प्राप्त ऊर्जा से,
फिर चार घंटे साहित्य लेखन
उपासना का यह क्रम एक-दो वर्ष नहीं, बल्कि 24 वर्ष तक,
उस दोरान सिर्फ एक समय आहार, वो भी जों की रोटी और छाछ,
तत्पश्चात गायत्री महाशक्ति पर जीवन भर प्रयोग करते रहें,
और साहित्य लेखन का क्रम तो जीवन के अंतिम दिनों तक चलता रहा.
मेरी अंगुलियां लिखतें-लिखतें इस सर्दी में सिकुड़ रही है
और शायद आपकी पढ़ते-पढ़ते !
तो फिर, जरा कल्पना करो !
उस संकल्पशक्ति कि, जिसने लगभग 65000 पृष्ठों से अधिक लिखा.
वो भी नियमितरूप से,
चाहे वो कठोर साधना या हिमालय प्रवास के दिन हो,
या विश्वव्यापी यात्रा पर हो !!!
जीवन के हर एक पहलु पर, उन्होंने अधिकारपूर्वक लिखा है,
जो कि सोचने के ढर्रे में आमूलचुल परिवर्तन कर देना वाला क्रांतिकारी साहित्य है
आपने इसे पढ़ा ओर सुना, तभी आप इस दैवीय मिशन का हिस्सा बने है.
क्या थे आप ?
और आज क्या है आप ?
बस परिवर्तन की श्रृंखला कही आप तक आकर ही न रुक जाए !
सतत चलती रहे !!!
गुरुसत्ता के इस पुरुषार्थ को 3200 पुस्तकों मे भी नहीं बाँधा जा सकता है
संपूर्ण साहित्य एक महासागर है, जिसमे कई हीरें-मोती छिपें है !
बस एक छोटा सा प्रयास है,
जिसमे साहित्य को लगभग 20 प्रमुख विषयों सहित 500 से अधिक शीर्षकों में
बाटनें का प्रयास किया जा रहा हैं.
फर्स्ट ऑनलाइन केटलोग (पुस्तक सूचि पत्र)
#1. जब कभी आपको किसी विषय पर प्रभावी स्पीच देनी हो.
#2. जब आप पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन तैयार करना चाहतें हो.
#3. आप अपनी अभिरुचि या आवश्यकता के अनुसार पुस्तक का चयन कर सकते हैं.
#4. रिसर्च करने वालो के लिए.
#5. किसी विषय विशेष पर पुस्तक पूछने पर, आप ढेरों पुस्तकें बता सकतें हैं.
#6. उस व्यक्ति के लिए विशेष मददगार होगा जो आज ही गायत्री परिवार से जुड़ा है.
#7. नए परिजन हेतु, क्षेत्रीय कार्यक्रमों की साहित्य स्टाल पर, अत्यधिक पढ़ी जाने वाली पुस्तके.
#8. जो परिवार से सक्रिय रूप जुड़े है, पर साहित्य के व्यापक रूप से नहीं जुड़ पाए हो.
#9. अपने मित्रों, सहकर्मियों, परिजनों एवं रिश्तेदारों को उनकी अभिरुचि अनुसार पुस्तक बता सकतें हैं.
#10. संपूर्ण साहित्य की एक झलक, ताकि दुनिया के लोगो का परिचय हो, गुरुदेव के साहित्य स्वरुप से.
इस हेतु आज गुरुदेव कि वही एकमात्र प्रार्थना दुहराता हूँ.
"मुझे पढ़े लिखे वर्ग मे पंहुचा दो, बाकि काम मेरा साहित्य कर लेगा !"
क्यों कि आप जानते और मानते है कि,
एक बार भी जिसने इस अमृत का पान किया है,
उसकी अनुभूति जैसे एक साथ हजारों झरनों स्नान जैसी होती है.
उसके घर-परिवार मे स्वास्थ्य, सुख-शांति, संस्कार, सम्पन्नता निरंतर बढ़ती रही है.
क्या आप अपने संपर्क मे आये हुए परिवारों मे यह सबकुछ नहीं चाहते है ?
तो देर किस बात कि है,
हम स्वयं पढ़े ओर सभी को प्रेरित करते रहें.
इस फर्स्ट ऑनलाइन केटलोग (पुस्तक सूचि पत्र) को सभी तक संकल्पपूर्वक पहुँचा दीजियें.
http://gayatri-pariwar-books.blogspot.com/
संपूर्ण साहित्य की एक झलक,
दुनिया के लोगो का परिचय हो, गुरुदेव के साहित्य स्वरुप से.
मेरी राय में, यह एक श्रेष्ठ उपहार होगा,
जन्म-शताबदी वर्ष पर, गुरुसत्ता के साथ-साथ,
आप से जुड़े हुए हर एक व्यक्ति के लिए.
गुरु-सत्ता के संकल्प कि पूर्णाहूति अभी बाकि है !
कैसा संकल्प ? और कैसी पूर्णाहुति ?
वो संकल्प है,
"मनुष्य मे देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण"
इस हेतु उन्होंने जीवन भर मन, वचन ओर कर्म से उपासना, साधना और आराधना की,
जिसे आप गायत्री परिवार के रूप में देख रहे हैं.
पूर्णाहूति अभी बाकि है,
इसे आप स्वयं गुरुदेव से सुने
पूज्य गुरुदेव, आदरणीय लीलापत बाबूजी से
गायत्री तपोभूमि, मथुरा मे अक्सर कहा करते थे कि,
"मेरा लिखना 2 आना का,
तुम्हारा छापना 2 आना का,
बचा हुआ 12 आना का काम, मेरे बच्चे इसे घर-घर पहुंचाएंगे !!!”
12 आना का काम मतलब 75% कार्य
हमारें हिस्से में, जन सामान्य में साहित्य पहुँचाने का काम हैं.
कही हम उनका विश्वास, जाने-अनजाने में तोड़ तो नहीं रहे है?
अतः इस कार्य मे अब हमें संपूर्ण शक्ति के साथ,
आज ही लगना होगा, आज ही.
फिर देखिये, देवीय कृपा , गायत्री मंत्र कि साधना कि फलश्रुति होकर रहेगी !!!
हम सबने, अपने निजी जीवन में कई बार अनुभव किया है, आगें भी करेंगे !
यही है ! यही है !! आराधना !!!
श्रेय, सम्मान और दैवीय सरंक्षण इससे सस्ते मे न कही मिल रहा है, और न मिलेगा.
अगर आप गुरुसत्ता के बचे हुए 75% कार्य का हिस्सा बनना चाहते है,
तो संपूर्ण विश्व हमारा इंतज़ार कर रहा है.
बहुत देर हो चुकी है, अब और अधिक देर ना जाये.
आपके घर-परिवार मे स्वास्थ्य, सुख-शांति, संस्कार, सम्पन्नता निरंतर बढ़ती रहे,
इन्ही मंगल कामनाओं के साथ.
साथ ही, आपके प्रेंरणा भरे सुझाव पर ही, यह कार्य संभव हो पायेगा.
यह मेरा प्रथम प्रयास है, लिखने का, मार्गदर्शन की अपेक्षा में.
http://gayatri-pariwar-books.blogspot.com/
संपूर्ण साहित्य की एक झलक,
दुनिया के लोगो का परिचय हो, गुरुदेव के साहित्य स्वरुप से.
Related Posts
Free sample of Bhagwad Gita (Absolutely free)
The Gita Says: Do your duty to the best of your ability without worrying about the results. Perceive[...]
Jun 15, 2011सद्विचार आप सब के लिये
if (window.ads_65c7a5a1e4aba21d971ef5c47d68a87f ){ ads_65c7a5a1e4aba21d971ef5c47d68a87f+= 1;}else{ a[...]
Mar 23, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.