दर्द कैसा भी हो आँख नम न करो, रात काली सही कोई गम न करो
एक सितारा बनो जगमगाते रहो. ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो
बाँटनी है अगर बाँट लो हर ख़ुशी. गम न ज़ाहिर करो तुम किसी पर कभी
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो, ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो
अश्क अनमोल है खो न देना कहीं, इनकी हर बूँद है मोतियों से हसीं
इनको हर आँख से तुम चुराते रहो, ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो
फासले कम करो दिल मिलाते रहो, ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो
संवेदना और साहस की सघनता में युवा शक्ति प्रज्वलित होती है |
जहाँ भाव छलकते हों और सहस मचलता हो , समझो वहीं यौवन के
अंगारे शक्ति की धधकती ज्वालाओं में बदलने के लिए तत्पर हैं |
विपरिततायें इसे प्रेरित करती हैं | विषमताओं से इसे उत्साह मिलता है |
समस्याओं के संवेदन इसमें नई उर्जा का संचार करते हैं |
Post a Comment